Mopho Software Install Proccess
A. मोरफो सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने से पहले कम्प्युटर / लैपटाप मे जो भी फिंगरप्रिंट डिवाइस का जो भी सॉफ्टवेर Install है, उसे सबसे पहले Uninstall करे |
1. Control Panel
(a) Control Panel को खोले.
(b) Programs पर click करे.
(c) Uninstall a program पर क्लिक करे.
(d) Uninstall or change a program मे जो भी फिंगरप्रिंट डिवाइस से संबन्धित सॉफ्टवेर को uninstall करे.
यहा आपको RD Service से Related and USB driver से संबन्धित सॉफ्टवेर मिलेगे, जो फिंगर प्रिंट डिवाइस के नाम से होगा |
नोट:- Programs and features मे कोई भी Biometric Device से संबन्धित सॉफ्टवेर नहीं होना चाहिए |
B. Control Panel से बीओमेट्रिक डिवाइस से संबन्धित सभी सॉफ्टवेर को uninstall करने के बाद
Windows + E button press करे (Computer को खोले)
Local Disk (C;) मे जीतने भी बिरोमेट्रिक डिवाइस से संबन्धित सॉफ्टवेर फ़ाइल को delete कर दे |
C. इसके बाद मे आपको Windows + R Button Press करे or Start Bar मे जाकर RUN सर्च करे, उसके बाद आपके सामने Run के नाम से icon show होगा, उस पर क्लिक करे ,
Run मे %temp% search करे फिर Ok पर क्लिक करे,
सभी फ़ाइल को select करे और delete कर दे , last मे close कर दे
D. फिर कम्प्युटर या लैपटाप को Restart करे , उसके बाद मे सॉफ्टवेर डाउनलोड करे और Install करे
Morpho Software Downloading Link Down
WinRAR Downloading Link Down
E. how to download latest version 2.0.1.34 version 2020 करने के लिए नीचे दिये गए विडियो पर क्लिक करे
E. Device Registration Failed Press OK to retry this error parmanently solved 2020 आने पर नीचे दिये गए विडियो को देखे -
No comments:
Post a Comment