Ration Card Maharashtra || (AePDS), Maharashtra || Maharashtra Ration Card List 2020 || Maharashtra Ration Card List 2020 Online Apply & Status Check at mahafood.gov.in
प्यारे महाराष्ट्र वासियो अब आप अपने घर बैठे Maharashtra ration card online apply कर सकते है और राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम भी देख सकते है। जिस प्रकार सभी राज्यों को डिजिटल बनाने के लिए सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करदी गई है उसी प्रकार महाराष्ट्र को डिजिटल बनाने के माध्यम से ऑनलाइन आप घर बैठे अपना राशन कार्ड में नाम चेक कर सकते है तथा ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते है। जैसा की आप जानते है कोई अमीर हो या गरीब सभी का राशन कार्ड बना होता है।
यदि आप जाना चाहते है की किस किस का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।यह तो सभी जानते है की राशन कार्ड होता क्या है। सरल भाषा में अगर जाने तो यह एक ऐसा कार्ड होता है जिसके माध्यम से गरीब परिवार सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी दुकानों से बाजार मूल्य से कम दर में राशन खरीद सकते हैं। यह व्यवस्था प्रदेश के ऐसे परिवारों के लिए की गई है। जिन्हें अपने परिवार के पालन पोषण करने में बड़ी परेशानिया उठानी पड़ती है। उन लोगो की सहायता राशन कार्ड करता है
महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची
एपीएल (APL) राशन कार्ड – उन लोगो के लिए जारी किये जाते है जिनकी वार्षिक आय एक लाख से उपर है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है | APL राशन कार्ड सफ़ेद रंग के होते है |
बीपीएल (BPL) राशन कार्ड – उन लोगो के लिए जारी किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 15000/- रूपये तक है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है | BPL राशन कार्ड पीले रंग के होते है |
अन्तोदय (AAY) राशन कार्ड– यह उन लोगो के लिए जारी किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 15 हज़ार से उपर और एक लाख से कम है | AAY राशन कार्ड केसर रंग के होते है |
No comments:
Post a Comment