How to remove UTI PAN Objection marked - [ AO Details Not Valid ] ऐसे ठीक करे एओ डिटेल्स ऑब्जेक्शन को

 आप भी नया पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन स्टेटस चेक करने पर AO Details Not Valid का ऑब्जेक्शन बता रहा है तो आप उसको कैसे ठीक कर सकते है, और अपने पैन एप्लीकेशन को कैसे प्रोसीड कर सकते है

यदि आप UTI PAN Objection marked - [ AO Details Not Valid ] ऑब्जेक्शन को ठीक करना चाहते है तो आप अपनी एजेंट अकाउंट से सही नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको UTI को मेल करना होगा UTI कंपनी से आप मेल कर के ठीक करवा सकते है, मेल कैसे करना है उसके लिए निचे देखे 


AO Details Not Valid जैसे एरर या ऑब्जेक्शन क्यों आता है, जब आप नया पैन फॉर्म भरते समय यदि आप गलत एओ कोड सेलेक्ट कर लेते है तो आपको यह ऑब्जेक्शन देखने को मिल जाता है, कभी कभी आप सही ही एओ कोड दर्ज करते है फिर भी आपको ऐसे ऑब्जेक्शन देखने को मिल जाता है, यह UTI सर्वर की दिक्कत होती है, यदि आपको नहीं पता है की अपने जो AO कोड दिया है वह सही है या गलत तो   कैसे चेक कर सकते है,

यदि आपको चेक करना है की जो पैन फॉर्म में एओ कोड दर्ज किया है वह एओ नंबर सही है या उसमे कुछ गलत है क्या पता वह एओ कोड बदल गया हो, और हम पुराना ही एओ कोड इस्तेमाल कर रहे है हो ऐसे में आपको समय समय पर एओ कोड जरुर चेक कर लेना चाहिए

पैन कार्ड के लिए एरिया कोड एओ नंबर एओ टाइप कैसे पता करे

एओ कोड सर्च करने या एरिया कोड को चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे :-

Area Code / AO Type / Range Code / AO Number पता करने के लिए https://ao.codefind.in/ लिंक पर क्लिक करे |


आपके सामने AO Code Find .IN वेबसाइट खुल जायेगा, यहाँ आपको AO डिटेल्स चेक करने के लिए बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जाता है, पहला 

Find AO Number By City Name

Search AO Number by PAN Number

Find AO Code by Postal Code से पता कर सकते है


एरिया पिन कोड से एओ कोड कैसे सर्च करे


जैसे हम आपको पिन कोड नंबर से एओ कोड कैसे पता करते है वह बता रहा है इसके लिए हम पिन कोड वाला लिंक को ओपन कर लेते है |


आपके सामने पिन कोड नंबर दर्ज करने का आप्शन खुल जायेगा अब आपको अपना एरिया का पोस्टल कोड जो Enter 6 Digit PIN Code इंटर कर देना है, फिर ऑटो सबमिट हो जायेगा 

फिर आपके सामने लिस्ट आ जायेगा, अब आपको इनमे से कोई एक औ कोड इस्तेमाल करना है, इस लिए में चेक करना है की अपने जो पैन फॉर्म में एओ कोड दर्ज किया था वह एओ कोड डिटेल्स एओ लिस्ट में दिखाया जा रहा है या नहीं, यदि लिस्ट में एओ कोड दिखाया नहीं जाता है जो अपने पैन फॉर्म में भरा तो आप जो अभी वर्तमान समय में जो एओ कोड मोजूद है वह पैन फॉर्म में भरे या UTI को मेल करे

AO Code सही करने के लिए UTI को मेल कैसे करे

यदि आप भी एओ कोड डिटेल्स को अपडेट करना चाहते है या एओ कोड सही है फिर भी पैन  फॉर्म ऑब्जेक्शन पर है तो UTI को मेल कैसे करे जिससे की ऑब्जेक्शन क्लियर हो जायेगा और हमारा पैन कार्ड बन जाये



E-Mail Address : [email protected]

Subject : For AO Details Not Valid

Body:-

Dear Team,
              We had applied for a new pan card few days back, today on checking the status we are getting the objection "AO Details Not Valid", we had entered the AO code correctly, The AO code of our city is given below, please clear this objection as soon as possible thank you.

Thanks & Regards
Name : Your Full Name
Application Number : G0**********
Mobile Number : +91-9*********

ऊपर जो मेल का फॉर्मेट है और जो UTI का मेल ID है उसपे आपको मेल कर देना है आपका यह ऑब्जेक्शन 24 Hour में ठीक हो जायेगा, मेने भी ऐसे ही मेल के द्वारा अपने एक पैन एप्लीकेशन पर लगे ऐसे ऑब्जेक्शन को सही करवाया था आप भी मेल कर के ऑब्जेक्शन को डिलीट करवा सकते हो