How to remove UTI PAN Objection marked - [ AO Details Not Valid ] ऐसे ठीक करे एओ डिटेल्स ऑब्जेक्शन को
आप भी नया पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन स्टेटस चेक करने पर AO Details Not Valid का ऑब्जेक्शन बता रहा है तो आप उसको कैसे ठीक कर सकते है, और अपने पैन एप्लीकेशन को कैसे प्रोसीड कर सकते है
यदि आप UTI PAN Objection marked - [ AO Details Not Valid ] ऑब्जेक्शन को ठीक करना चाहते है तो आप अपनी एजेंट अकाउंट से सही नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको UTI को मेल करना होगा UTI कंपनी से आप मेल कर के ठीक करवा सकते है, मेल कैसे करना है उसके लिए निचे देखे
AO Details Not Valid जैसे एरर या ऑब्जेक्शन क्यों आता है, जब आप नया पैन फॉर्म भरते समय यदि आप गलत एओ कोड सेलेक्ट कर लेते है तो आपको यह ऑब्जेक्शन देखने को मिल जाता है, कभी कभी आप सही ही एओ कोड दर्ज करते है फिर भी आपको ऐसे ऑब्जेक्शन देखने को मिल जाता है, यह UTI सर्वर की दिक्कत होती है, यदि आपको नहीं पता है की अपने जो AO कोड दिया है वह सही है या गलत तो कैसे चेक कर सकते है,
यदि आपको चेक करना है की जो पैन फॉर्म में एओ कोड दर्ज किया है वह एओ नंबर सही है या उसमे कुछ गलत है क्या पता वह एओ कोड बदल गया हो, और हम पुराना ही एओ कोड इस्तेमाल कर रहे है हो ऐसे में आपको समय समय पर एओ कोड जरुर चेक कर लेना चाहिए
पैन कार्ड के लिए एरिया कोड एओ नंबर एओ टाइप कैसे पता करे
एओ कोड सर्च करने या एरिया कोड को चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे :-
Area Code / AO Type / Range Code / AO Number पता करने के लिए https://ao.codefind.in/ लिंक पर क्लिक करे |
आपके सामने AO Code Find .IN वेबसाइट खुल जायेगा, यहाँ आपको AO डिटेल्स चेक करने के लिए बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जाता है, पहला
Find AO Number By City Name
Search AO Number by PAN Number
Find AO Code by Postal Code से पता कर सकते है
आपके सामने पिन कोड नंबर दर्ज करने का आप्शन खुल जायेगा अब आपको अपना एरिया का पोस्टल कोड जो Enter 6 Digit PIN Code इंटर कर देना है, फिर ऑटो सबमिट हो जायेगा
Post a Comment