पैन कार्ड में नाम सही करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगते हैं ? Pan Card Documents
पैन कार्ड में नाम सही करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगते हैं :
Aadhar Card
10th Marksheet
Passport
Driving License
Ration Card of PAN Holder
Voter Card
Full Name change for annexure a or gazetted notification certificate
यदि आप पैन कार्ड कुछ स्पेलिंग बदलते है तो केवल आधार कार्ड से हो जाता है, यदि आप नाम को आगे पीछे कर रहे है, या कुछ जोड़ रहे हो या हटा रहे हो, तो आपको आधार कार्ड के साथ ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट में से एक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड के साथ लगाना होगा |
Annexure A or Gazette Notification यह आपसे तब लेता है, जब आप अपने नाम बदल रहे हो, अगर आप Mohan Kumar से Naresh Kumar कर रहे है, अर्थात जब आप पैन कार्ड पर जो नाम है उससे कुछ अलग नाम दर्ज करते है, और पैन कार्ड पर जो नाम पहले से रजिस्टर है वह और आप जो नाम नाय नाम रजिस्टर करना चाहते है, दोनों में दिन रात का अंतर है तो आपको gazette notification certificate देना होगा, जो आपको कोर्ट से बनवाना होता है, इसके लिए आप किसी वकील से संपर्क कर सकते है |
Annexure A तब काम आता है, आप पूरा नाम नहीं बदलते है केवल कुछ ही नाम आगे से पीछे से बदलते है, अगर आप पूरा ही नाम बदलने का कोशिश करते है तब यह काम नहीं करता है |
Post a Comment