Aadhar card se pan card kaise download kare

 #Aadhar card se pan card kaise download kare -  यदि आपका पैन कार्ड खो गया है, और आपके पास पैन कार्ड का कुछ भी प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड से पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करने की सेवा दे रखी है, जहा कोई भी पैन कार्ड से लिंक आधार कार्ड नंबर देकर पैन कार्ड पीडीऍफ़ तुरंत डाउनलोड कर सकता है,

 लेकिन आपको पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पाएंगे क्योकि आधार कार्ड से जोड़े मोबाइल नंबर पर छः अंको का कोड भेजा जायेगा उसको दर्ज कर के ही आप पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

आधार कार्ड नंबर से इसके लिए आपको पैन कार्ड नंबर की जरुरत नहीं है आप बिना किसी पैन कार्ड नंबर के आधार कार्ड नंबर से ऑनलाइन पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है ओरिजिनल फोटो के साथ जो सब जगह पर वेध होगा |

Aadhar number se pan card kaise download kare,aadhar card se pan card kaise download kare,aadhar card se pan card download kaise kare,aadhar se pan card kaise download kare,aadhar card number se pan card kaise download kare,

Aadhar card se pan card kaise download kare ?

घर बैठे UID Number से ePAN PDF Download करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा जो निम्नलिखित है - 

Step 1:- सबसे पहले आपको https://eportal.incometax.gov.in/DownloadEpan इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा | 


Step 2:- फिर आपको ऐसा Window देखने को मिल जायेगा आपको Download PAN के निचे Continue Button देखने को मिलेगा उसपे क्लिक कर देना होगा |





Step 3:- Aadhar Number वाले बॉक्स मेंअपने  आधार कार्ड 12 अंको का नंबर दर्ज करे, फिर Continue Button पर Click करे |




Step 4:-  यहाँ पर 6 Digit का OTP Enter करे जो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ होगा यहाँ OTP दर्ज करने के बाद Continue Button पर क्लिक करे |


Step 5:- जैसे OTP Successfully Verify हो जाता है तो आपके सामने Download E-PAN का आप्शन देखने को मिल जाता है,  जैसे आप Download बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने पीडीऍफ़ डाउनलोड होकर आ जायेगा |


Step 6:- कुछ ऐसे आप पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है जब आप इस पीडीऍफ़ को ओपन करेंगे तब आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा और इसका पासवर्ड पैन कार्ड धारक की जन्म तिथि होगी वह दर्ज करने पर पीडीऍफ़ ओपन हो जायेगा |