EPIC Card pdf Download 2023 || Original Voter Card PDF Download Kaise Kare 2023

 आज हम आपको Original Voter Card PDF Download कैसे किया जाता है, उसके बारे में इस आर्टिकल में जानने वाले है, आप किस प्रकार वोटर कार्ड नंबर से तुरंत वोटर कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है, बिना किसी BLO, CSC ID के घर बैठे ऑनलाइन eEPIC Card PDF डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में जानने वाले है |



हमें वोटर कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत किसी भी कारण से हो सकती है, जैसे आपको लोन लेना हो उसमे जरुरत है वोटर कार्ड की, या वोट देना हो, या आप अपने किसी दुसरे ID Card में करेक्शन करवा रहे है, या फिर कोई नया ID Card बना रहे  तो प्रूफ के लिए आप वोटर कार्ड लगा सकते है |

Original Voter Card PDF Download Kaise Kare 2023

आज हम आपको NVSP Portal के माध्यम से वोटर कार्ड डाउनलोड करना बताने वाले है, जहा से आप अपना कितना भी पुराना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है हालाँकि कुछ महीने पहले इस पर नया ही वोटर कार्ड डाउनलोड होता था लेकिन अभी सब का वोटर कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो गया है, आप भी अपना जल्दी से वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है, Original Voter card with photo pdf Download करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं देना होता है, आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है | कैसे डाउनलोड होगा इसका प्रीसेस निचे दिया गया है |

EPIC Card pdf Download 2023

eEPIC Card / Voter ID Card / पहचान पत्र Online Download करने के लिए निचे दिए गए Step को Follow कर के  अपना वोटर कार्ड प्राप्त कर सकते है -

Step 1:- सबसे पहले https://www.nvsp.in/Account/Login इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे |


Step 2:- यहाँ लॉग इन करने के लिए पहले आपको रजिस्टर करना होगा Account यदि पहले से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और पासवर्ड दर्ज करे फिर Login बटन पर क्लिक करे |



Step 3:-  यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो आप https://www.nvsp.in/Account/Register इस लिंक पर क्लिक करे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे सबमिट करे, OTP Verify करे, फिर पासवर्ड सेट कर के Register Button पर क्लिक करे आपका Account Create हो जायेगा फिर आप Login कर सकते है |


Step 4:-  यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो आप https://www.nvsp.in/Account/ResetPassword इस लिंक पर क्लिक करे, मोबाइल नंबर दर्ज करे OTP Send करे OTP Verify करे, फिर Password Set करे |


Step 5:-  Enter Register Mobile Number, Password, Captcha Code सभी जानकारी देने के बाद Login बटन पर क्लिक करे |

Step 6:-  जहा आपको Download E-epic का आप्शन देखने को मिल रहा है उसपे क्लिक करे |

Step 7: - अपना वोटर कार्ड नंबर दर्ज करे EPIC No वाले Box में और आपके राज्य का नाम सेलेक्ट करे फिर Search Button पर क्लिक करे |


Step 8:- अगर आपके वोटर कार्ड का डाटा Election Website पर होता है तो आपके सामने ऐसा स्क्रीन आ जायेगा, अब आपको Send OTP Button पर क्लिक करना है OTP Receive करना के लिए यह OTP उसी नंबर पर भेजा जायेगा जो आपके वोटर कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर है |



Step 9:-  आपके वोटर कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक कोड आया होगा जिसको Enter OTP Box में दर्ज करे उसके बाद Verify Button पर क्लिक करे |





Step 10:- फिर आपके सामने ऐसा आ जायेगा, यहाँ पर आपको Captcha Code Enter करना है, फिर आपको Download e-EPIC Button पर क्लिक करे |



Step 11:-  जैसे आप वोटर कार्ड डाउनलोड कर लेते है तो आपको ऐसा मेसेज देखने को मिल जाता है, तो कुछ इस प्रकार वोटर कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन ?

अपने किसी भी वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए निचे इसका प्रीसेस दिया गया है - 

Step 1:- सबसे पहले आप NVSP Portal Login करे |


Step 2:- Mobile Number Link करने के लिए Application for Correction/Shifting/Duplicate EPIC and Marking of PwD वाले आप्शन पर क्लिक करे |



Step 3:-  Family Option per tick करे फिर वोटर कार्ड नंबर दर्ज करे उसके बाद Next Button पर क्लिक करे और आगे बढे |


Step 4:-
दुसरे नंबर पर जो Correction of Entries in Existing Electoral Roll (Name,Gender,DOB,Age,Type of Relation,Name of Relative,Address,Mobile no.,Photograph) वाले आप्शन पर क्लिक करे


Step 5:-  Mobile No(if available) पर टिक करे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए Mobile No पर टिक करने के बाद निचे जाए |


Step 6:- Mobile No. में फ़ोन नंबर दर्ज करे फिर प्लेस नाम में अपने शहर का नाम दर्ज करे Captcha Code Enter करे उसके बाद Preview Button पर क्लिक करे |


Step 7:-  फिर आपके सामने फॉर्म का Preview Display Show करेगा उसके बाद आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है | 


Step 8:- फिर आपके सामने वोटर कार्ड Submit Successfully का Message देखने को मिल जायेगा यहाँ पर Reference Number देखने को मिल जायेगा जिसको आपको अपने पास रखना है क्योकि इससे ही आप बाद में वोटर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है | 


Reference ID Number से वोटर कार्ड स्टेटस चेक करे ?

Step 1:- वोटर कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको https://www.nvsp.in/Forms/trackstatus इस लिंक पर क्लिक करना है |


Step 2:-  अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे उसके बाद Reference ID Number Enter करे उसके बाद Track Status Button पर क्लिक करे |



Step 3:- यहाँ पर आपको Submitted Button Green Color देखने को मिल जायेगा, जब आपके सामने सभी Box का Color Green हो जाये तब समझ लेना आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो गया है | Accepted वाले बॉक्स पर जब Green Color box पर क्लिक करे |

कुछ इस प्रकार आप अपना वोटर कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है