Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare 2023 - गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है Online
गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है Online - दोस्तों आजकल बाइक, कार, बस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आज हम आपको बसीखने वाले है की आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी केवल गाड़ी नंबर की सहायता से किस प्रकार चेक कर सकते हैं. आप केवल गाड़ी नंबर की सहायता से उस गाड़ी की पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं |
जैसे कि गाड़ी का नाम, मालिक का नाम, Gadi Kis RTO Me Register Hai, Gadi Ki Expiry Date Kya Hai, Gadi Ki Insurance Expiry Date and Policy Number Kya Hai, Vehicle Finance Pe Hai Ya Nahi Online Pata Kare यदि आपको भी यह सब कुछ ऑनलाइन चेक करना सीखना है तो आप इस आर्टिकल को निचे तक अच्छे से पढ़े और समझे जिससे आप अपने मकसद में कामयाब हो सके |
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare ?
किसी भी गाड़ी की जानकारी मुख्य रूप से दो तरीकों से चेक किया जा सकता है. पहला अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरी थर्ड पार्टी वेबसाइट से. यह हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी चेक कर सकते है बहुत ही आसानी से चलिए जानते है कैसे करना है -
गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है Online
अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर दर्ज कर के Next करते है तो आपको यह Error देखने को मिल जाता है, जो यह बता रहा है की आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं है |
Step 3:- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और ईमेल दर्ज करे उसके बाद Generate OTP Button Per Click करे फिर आपको मोबाइल और ईमेल पर 6 Digit का OTP Receive होगा उसको इस वेबसाइट पर दर्ज कर के वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना है फिर Account Successfully Create हो जायेगा, फिर आप लॉग इन कर सकते हो |
Step 5:- फिर अपने Account Create करते समय जो Password Set किया था वह दर्ज करे यदि आप भूल गए है तो Forgot Password पर क्लिक करे, अन्यथा पासवर्ड दर्ज करके Continue Button पर क्लिक करे |
Step 5:- फिर आपको ऐसा देखने को मिल जाता है, यहाँ पर अपना Vehicle Number captcha code Enter कर के Submit करना है, आपके पास जो Registration number or plate number है उसको Enter Vehicle Number Box में दर्ज करे, Image में जो Code दिखाई दे रहा है उसको निचे Captcha Verification Box में दर्ज करे उसेक बाद Vahan Search Button पर क्लिक करे |
फिर आपको RC Status देखने को मिल जायेगा, यहाँ पर आपको गाड़ी की बहुत सी जानकारी देखने को मिल जाएगी जैसे Class Type, Fuel Type, RTO Name, RC Status Present Time, Owner Name, Registration Date, Fitness/Expiry Date, MV Tax Date, PUCC Status, PUCC Expiry Date, Insurance Company Name, Validity Date, Insurance Policy Number Financed Status इत्यादि जानकारी आप अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है | अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो निचे दी गयी वेबसाइट से चेक कर सकते है |
Vehicle Owner Details By Number Plate 2023
Step 4:- फिर आपके सामने आपकी गाड़ी की a2z Information देखने को मिल जायेगा जो आपको देखना चाहते है, जैसे की गाड़ी का मालिक का पूरा नाम क्या है, चेसी नंबर क्या है, इंजन नंबर क्या है |
Post a Comment