Pan card acknowledgement number kaise pata kare
Pan card acknowledgement number kaise pata kare - यदि अपने भी ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया था, यदि अपने acknowledgement receipt का Print out निकालना भूल गए थे, यदि आप पैन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है लेकिन आपके पास PAN Receipt Number नहीं है तो
ऐसे में आप pan card acknowledgement number find कैसे कर सकते है, आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है जिससे आप आसानी से आधार कार्ड नंबर के जरिए पैन कार्ड एप्लीकेशन नंबर प्राप्त कर सकते है |
Pan Card Acknowledgement Number Search Using Aadhar
आज के इस आर्टिकल में pan application acknowledgement receipt download, pan card receipt number by name and date of birth, pan card application number check by name, pan card acknowledgement receipt lost, pan application acknowledgement receipt, Pan Card Acknowledgement Number Search, PAN Card Acknowledgement Number, pan card application number find,pan card application number lost,pan card application number get, pan card status check by aadhaar number, आज हम इसके बारे में जानने वाले है,
यदि आप सोच रहे की में अपने नाम और जन्म तिथि से पैन कार्ड एप्लीकेशन नंबर प्राप्त कर लूँगा तो आप गलत है, ऐसे कोई आप्शन नहीं है ऑनलाइन, अगर आपको एप्लीकेशन नंबर सर्च करना है तो आप आधार नंबर से पैन रिफरेन्स नंबर प्राप्त कर सकते है,
यह संभव इसलिए हो पा रहा है की जब आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपका आधार कार्ड नंबर किसी पैन एप्लीकेशन नंबर से लिंक हो जाता है फिर आधार कार्ड नंबर से एप्लीकेशन नंबर पता लगाना बहुत ही आसान हो जाता है |
Pan card acknowledgement number kaise pata kare ?
Step 2:- अपने पैन कार्ड अप्लाई करते समय जो आधार कार्ड नंबर दिया था पैन कार्ड फॉर्म में वह 12 अंको का आधार कार्ड नंबर को दर्ज करे उसके बाद निचे Search बटन पर क्लिक करे |
Step 3:- यदि आपका आधार कार्ड किसी पैन कार्ड एप्लीकेशन नंबर से लिंक होता है तो आपके सामने Acknowledgement number देखने को मिल जायेगा |
Step 4:- यदि आपको यह एरर देखने को मिलता है, तो इसका मतलब है की आपका आधार कार्ड पैन एप्लीकेशन नंबर से लिंक नहीं है, ऐसे में आप एप्लीकेशन नंबर अगर आपको पता ही करना है तो आप 1961 Income tax department का नंबर है यहाँ कॉल करने पर यदि आप एप्लीकेशन नंबर की मांग करेंगे तो आपको एप्लीकेशन बता दिया जायेगा, यदि आपको पैन नंबर चाहिए तो वह भी मिल जायेगा |
Post a Comment