मोबाइल से New PAN Card PDF Form fill करे ? बिना प्रिंट निकाले ऑनलाइन भरे eform Vleclub

 मोबाइल से New PAN Card PDF Form fillable pdf भरे बिना प्रिंट निकाले ऑनलाइन eform Vleclub :-

आज हम जानने वाले है की आप https://eform.vleclub.in/ वेबसाइट के माध्यम से किस प्रकार आप नया पैन कार्ड का पीडीऍफ़ फॉर्म को कैसे भर सकते है, यह एक eform fill website vleclub के द्वारा प्रोविडे है जो नया पैन कार्ड पीडीऍफ़ को ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रधान कराती है, eform vleclub portal से PAN Card PDF Form भरने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता है, और आप आसानी से बहुत कम समय में पैन कार्ड पीडीऍफ़ को आसानी से भर सकते है, यदि आपका हाथ का लिखावट थोडा ख़राब है तो यह आपके लिए बहुत फायदे का है, और आपका टाइपिंग स्पीड तेज है तो आप एक मिनट में पुरे पैन फॉर्म को भर के उसका प्रिंट निकाल सकते है |



https://eform.vleclub.in/ वेबसाइट पर आपको किस प्रकार अपना फॉर्म भरना है उसका विस्तार से जानकारी निचे दी गयी है, जिसकी मदद से आप अपने नया पैन कार्ड के पीडीऍफ़ फॉर्म को भर सकते है बिना गलती किये और फॉर्म सही भरने पर आप उसका प्रिंटआउट निकाल सकते है |

मोबाइल से New PAN Card PDF Form fill बिना प्रिंट निकाले ऑनलाइन भरे eform Vleclub 

यदि आप भी नया पैन कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन भरना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे - 

Stage 1:-  ऑनलाइन पैन फॉर्म भरने के लिए https://eform.vleclub.in/ वेबसाइट पर विजिट करे |





Stage 2:-  फिर आपके सामने ऐसा वेबसाइट खुल जायेगा और निचे स्क्रॉल करने पर ऐसा देखने को मिल जायेगा, यहाँ पर "New PAN Card" वाले बॉक्स में के निचे "Click To Fill Form" बटन पर क्लिक कर देना है |

Stage 3:- आपके सामने नया पैन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाता है अब आपको यहाँ दिए गए सभी आप्शन को भरे |



Stage 4:- सबसे पहले Applicant का Title  Select करे, First Name, Middle Name,Last Name को भरे, इसमे से Last Name को भरना जरुरी है, Gender Select करे,  जन्म दिनांक/DOB दर्ज करे, Applicant Capacity अपने अनुसार बदल सकते है, printed on the PAN card यह नाम अपने आप आ जायेगा |


Stage 5:-  "Details of Parents" में आवेदक को पिता की जानकारी भरना है कभी भी पति या माता की जानकारी भूल कर भी नहीं देना है, यहाँ पर आपको FIRST NAME, MIDDLE NAME, LAST NAME दर्ज करना है, जिसमे Last Name को अनिवार्य रूप से भरना है|


Stage 6:-   इसमे आपको Residence Address भरना अनिवार्य है, तो आपको आधार कार्ड के अनुसार आप Address भरे थोडा बहुत आप अपने मन से एड्रेस भर सकते है आपको यहाँ भरना होगा जैसे की Flat / Room / Door / Block No: Name of Premises / Building / Village : Road / Street / Lane / Post Office, Area / Locality / Taluka / Sub-Division : Town / City / District :, State / Union Territory, Pin Code  यह सभी जानकारी आपको भरना है, Office Address : को खाली छोड़ सकते है, यह पैन कार्ड को Office Address पर मनवाने के लिए होता है, इसके लिए आपको अलग से ऑफिस का प्रूफ भी देना होता है, इसलिए आप इस को खाली छोड़ दे |


Stage 7:-   "Address for Communication" में Residence Select करना है, फिर आवेदक का मोबाइल नंबर और ई-मेल ID दर्ज करना  है, उसके बाद Father name को Select करना है | "Assessing officer (AO code)" में अपनी शहर का AO Code दर्ज करना है, यदि आपको पता नहीं है तो आप "https://ao.codefind.in/" link पर क्लिक करे, यदि पता है तो आप Area code, AO type, Range code, AO No में दर्ज करे |


Stage 8:-  "Status of applicant" में आपको बहुत सी केटेगरी देखने को मिलती है, ऐसे में आपको संदेह हो जाता है की इन सब में किस पर टिक करे लेकिन आपको Individual को Tick करना है, यही आपके काम का Category है, Individual केटेगरी व्यक्तिगत पैन कार्ड के लिए होता है |



Stage 9:-  "Please mention your AADHAAR NUMBER" में अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर दर्ज करे, "Name as per AADHAAR letter or card " में आधार के अनुसार नाम दर्ज करे, "Source of Income" में आपको आवेदक का आय स्रोत बताना होगा, Income from Other sources मजदूरी के केस में सेलेक्ट करे और No income Student  केस में सेलेक्ट करे |



Stage 10 :-  यहाँ पर आपको "Documents submitted as Proof of Identity" में Proof of Identity : Aadhar Card नाम दर्ज करे, Proof of Address : Aadhar Card नाम दर्ज करे, Proof of Date of Birth : Aadhar Card नाम दर्ज करे, और Applicant का Photo And Signature Upload करे, जो पैन कार्ड फॉर्म पर Print होकर आएगा |




Stage 11 :-  पूरा पैन फॉर्म भरने के बाद आपको निचे Download Button पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके सामने new pan card का pdf form का printout मिल जायेगा |

तो कुछ इस प्रकार आप eform vleclub website से फ्री में आप new pan card form को भर सकते है, फिर आपको इसमे Photo aur Signature लगाना है, और Document के स्कैन पीडीऍफ़ Scan करके NSDL/UTIITSL Website पर अपलोड कर देना है, आपका पैन कार्ड बन जायेगा

मोबाइल से New PAN Card PDF Form fill करे ?  बिना प्रिंट निकाले ऑनलाइन भरे eform Vleclub 

Tag:- 
मोबाइल से New PAN Card PDF Form fill करे
PAN card download
PAN card application form
PAN card apply online
पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे Online
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
Nsdl pan form
PAN card correction form
पैन कार्ड फॉर्म PDF
PAN card download
PAN card download PDF
PAN card apply online
PAN card application form
Nsdl
E PAN card apply
पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे Online
NSDL PAN card download