Aadhaar is not linked to PAN : . Aadhaar communicated to Income Tax Department (ITD) through PAN Change request application will not be considered for linking/seeding by ITD.
यदि आप UTIITSL PSA Site से CSF अर्थात पैन कार्ड सुधार का फॉर्म भर के जैसे आप Submit करते है तो आपको Alert में उप्पर दिया गया मेसेज देखने को मिल जाता है, आज हम जाने वाले है की Aadhaar is not linked to PAN : . Aadhaar communicated to Income Tax Department (ITD) through PAN Change request application will not be considered for linking/seeding by ITD. का क्या अर्थ है, इसको कैसे ठीक कर सकते है, अब हमारा पैन कार्ड में सुधार होगा या नहीं, यह Linking or seeding का क्या मतलब है |
जब भी आप UTI or NSDL Website से PAN Card Correction का फॉर्म भरते है तो आपको कुछ ऐसे एरर देखने को मिल जाता है, आखिर इनके बिछे क्या मतलब है, यह क्या बताना चाहते है |
PAN Card सुधार फॉर्म भरने से क्या हमारा पैन आधार लिंक हो सकता है ?
जब हमें Aadhaar is not linked to PAN : . Aadhaar communicated to Income Tax Department (ITD) through PAN Change request application will not be considered for linking/seeding by ITD. यह वाला मेसेज देखते है तो हमें ऐसा लगता है की मनो इससे हमारा पैन कार्ड और आधार कार्ड एक दुसरे से लिंक हो जायेगा, क्या ऐसा संभव है |
मेरे हिसाब से ऐसा संभव नहीं है, इससे आपका पैन और आधार लिंक नहीं होगा, इससे आप पैन कार्ड में जो सुधार कर रहे है वह हो सकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा, आप बिना पैन आधार लिंक के अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते है, इससे आपका पैन कार्ड और आधार एक दुसरे से लिंक नहीं होगा, यदि आपको पैन आधार लिंक करना है तो आपको eFilling Income Tax Website से करना होगा |
Aaadhaar is not linked to PAN Meaning ?
यदि आप भी इस एरर का मतलब जानना चाहते है तो निचे देखे -
जब हम PAN Card Correction form submit करते है तो हमें यह वाला एरर देखने को मिल जाता है, जिसमे लिखा आता है की Aadhaar is not linked to PAN : . Aadhaar communicated to Income Tax Department (ITD) through PAN Change request application will not be considered for linking/seeding by ITD.
अब जान लेते है की इस एरर का क्या मतलब है जैसे की एरर में लिखा गया है, की आपका आधार और पैन कार्ड एक दुसरे से लिंक नहीं है, साथ ही आप पैन कार्ड सुधार सेवा से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से लिंक करना होगा |
Click on OK Button
जैसे आप मेसेज को पढ़ने के बाद Ok Button पर क्लिक करते है तो आपको यह वाला रसीद देखने को मिल जाता है, यदि आप UTI PSA Site से PAN Card Correction/Update Form को सबमिट कर रहे है, अब आपका रसीद कट गया है, अब आप आगे का जो प्रक्रिया होती है, वह पूरी कर के department में check होने के लिए send कर दीजिये |
आपका पैन कार्ड कुछ दिन में सुधार हो कर आ जायेगा |
Post a Comment