क्या आपको अभी indiapost.gov.in वेबसाइट से पार्सल / कूरियर ट्रैक करते समय Consignment details not found का error आ रहा है तो इसका क्या मतलब है, यह error कब तक remove होगा, और कब और कैसे अपने किसी Parcel/Courier को track कर सकते है|
Consignment details not found meaning in Hindi ?
आज हम विस्तार से Consignment details not found error के बारे में चर्चा करने वाले है, यह एरर क्यों, कैसे, क्या समाधान है इसके लिए आपको निचे इसकी जानकारी देखने को मिल जाएगी |
Consignment details not found error ?
में आपको Consignment details not found error के बारे में बताऊ उससे पहले में एक उदहारण देना चाहता हूँ जिससे आपको यह एरर अच्छे से समझ आ जायेगा |
Consignment details not found error explain -
हमने कुछ दिन पहले एक पैन कार्ड बनाया था, वह पैन कार्ड बन गया है इस बात की पुष्टि हमने पैन कार्ड स्टेटस चेक कर के पता कर लिया है, अभी हम जब पैन कार्ड का स्टेटस चेक करते है तो हमें उसमे एक ट्रैकिंग नंबर देखने को मिला है -
Find Consignment Number in PAN Card Status
यहाँ आप पैन कार्ड स्टेटस में देख सकते है की आपका पैन कार्ड बन गया है, और आपका पार्सल इतनी तारीख को आपके घर के पते पर भेज दिया है, आपको dispatched date देखने को मिल रहा है, साथ ही आपको airway bill no अर्थात आपको Parcel Tracking Number भी यहाँ बताया जा रहा है, जिससे आप अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते है |
Online Parcel Track by consignment number
यदि आप पार्सल को ट्रैक करना चाहते है लेकिन आपको वेबसाइट पता नहीं है की वेबसाइट से पार्सल को ट्रैक करे तो आप https://parceltrack.in/ इस पार्सल ट्रैक वेबसाइट से आप किसी भी कूरियर कंपनी के पार्सल को ट्रैक कर सकते है, फिर वह चाहे पोस्ट ऑफिस का ही कूरियर क्यों नहीं हो |
All In One Parcel Tracking
अब आपको इधर अपना पार्सल का Tracking Number या फिर Consignment Number दर्ज कर देना है, उसके बाद Track Now Button per click कर देना है |
Track India Post Parcel
यहाँ पर आपको अपने पार्सल का Position Status देखने को मिल जाता है, यहाँ पाको बताया जाता है की आपका पार्सल कहा से शुरू हुआ है आपके पास आना और अभी यह पार्सल कहा तक पंहुचा है, उसकी सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाती है |
My PAN Card Status
यहाँ पर देख सकते है की हमारा पैन कार्ड जो है 13-March-2023 को dispatched बता रहा है,
अब इसका क्या मतलब है -
13-March-2023 को आपके पैन कार्ड को आपके घर पर डिलीवरी करने के लिए तैयार किया गया था, आपको भी पता है एक पैन कार्ड को डिलीवरी करने के लिए एक Allotment लैटर की जरुरत होती है, फिर एक PVC पैन कार्ड की, फिर इन दोनों को एक लिफाफा में डाला जाता है,
उसके बाद जिस कूरियर कंपनी से पार्सल भेज रहे है, उस कंपनी से उस पार्सल के लिए एक Consignment Number Allotment किया जाता है, उस नंबर की चीट को उसी पार्सल पर लगा दिया जाता है, और वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया जाता है |
उसके बाद कूरियर कंपनी को पार्सल डिलीवरी करने के लिए दे दिया जाता है |
जैसे आप यहाँ देख सकते है की हमारा पैन कार्ड का डिलीवरी स्टेटस 15-March-2023 से बताना शुरू किया है, जबकि हमारा पैन कार्ड तो 13-March-2023 को डिलीवरी कल इए भेज दिया था |
Consignment details not found ?
यदि अपने ऊपर बताया गया explain को पढ़ा है तो आपको जवाब मिल गया होगा, फिर भी में आपको कम शब्दों में बता देता हूँ की यह ऐसे क्यों बताता रहा है, और अभी हमें क्या करना चाहिए -
जैसे की हमने एक पैन कार्ड बनवाया था, जो बन गया है, और हमारा पैन कार्ड 13-March हमारे घर के पते के लिए रवाना कर दिया है, जब हम उस पार्सल का स्टेटस चेक करते है तो हमें Consignment details not found error देखने को मिलता है |
Consignment details not found का Error कब आता है?
यह एरर आपको कब देखने को मिलता है, और कब यह एरर हट जाता है-
जैसे आपको आज या कल आपको पार्सल का ट्रैकिंग नंबर मिला और आप तुरंत Parcel का स्टेटस चेक करते है तो आपको Consignment details not found यह वाला ही error देखने को मिलेगा |
Consignment details not found का Error क्यों आता है ?
जब आप तुरंत ही अपने पार्सल को ट्रैक करते है तो आपको यह एरर देखने को मिलता है, क्योकि आपका पार्सल अभी कूरियर कंपनी को डिलीवरी करने के लिए सम्बंधित विभाग ने उसके पास नहीं भेजा है, अभी सम्बंधित विभाग ने आपके पार्सल पर ट्रैकिंग नंबर ही जारी किया है, ऐसा इसलिए करते है क्योकि वह एक साथ कई पार्सल को डिलीवरी के लिए भेजते है, एक एक पार्सल डिलीवरी में काफी समय ख़राब होता है, फिर वह कुछ दिन के अन्दर सभी के पार्सल को एक साथ डिलीवरी कंपनी के पास भेज देती है, फिर वह डिलीवरी करने वाली कंपनी पार्सल के हर हल चल को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है, फिर हम https://parceltrack.in/ जैसे किसी भी वेबसाइट पर उस पार्सल को ट्रैक कर सकते है |
Consignment details not found error remove time
इस error का रेमोवे होने का कोई समिति समय नहीं है, इसमे काफी बार 24-72 में Parcel Update हो जाता है, तो काफी बार आपको 1-2 Week भी इंतजार करना होता है.
यदि अपाक पार्सल 6 महीने से ज्यादा पुराना है तो आपका पार्सल का जो Order Status/Parcel Status का History Database से Remove कर दिया जाता है,
आप ज्यादा नया और ज्यादा पुराना पार्सल को ट्रैक नहीं कर सकते है|
यदि आपको आज कल में कोई Consignment Number मिला है तो आप कुछ दिन इंतजार कर के पुनः अपने Parcel को ट्रैक कर सकते है |
FAQ - Frequently Asked Questions
Consignment details not found meaning
आपका पार्सल किसी भी Courier Website per Update नहीं है, जिसकी वजह से कोई Response नहीं मिल रहा है, और आपको यह एरर देखने को मिल है अधिक जाने...
Consignment details not found क्या करे ?
यदि आपको यह Consignment Number आज कल में मिल है तो आपको 24-72 घंटे बाद पुनः प्रयास करना चाहिए...
Consignment details not found कैसे आता है ?
जब भी कोई पार्सल सरकारी विभाग से आता है, तो वह कई प्रक्रिया से होकर आता है, जिसके कारण हमें पार्सल का स्टेटस देखने को नहीं मिलता है, सरकारी विभाग में सबसे पहले पार्सल के लिए एक Consignment Number allotment होता है, उसके बाद 24-72 घंटे में उस पार्सल को Delivery के लिए भेजा जाता है, (यह समय fix नहीं होता है, जिसके करना कारण पार्सल हमें Late से प्राप्त होता है और स्टेटस भी देर से देखने को मिलता है) तो ऐसे में हमें Tracking Number Parcel भेजने से पहले ही मिल जाता है, जिसके कारण पार्सल ट्रैक नहीं हो पता है |
Post a Comment