बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे - Know Bank A/c Holder Name

बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे - Know Bank A/c Holder Name  :- आजकल जब भी हमें किसी भी बैंक खाते में पैसा भेजना होता है तो बैंक खाता संख्या और IFSC कोड हमारे पास होना बहुत जरूरी होता है, कई बार हमारे पास खाता संख्या और IFSC कोड होता है, लेकिन हमें खाता धारक का नाम नहीं पता होता है । 

हमें पता होता और कहीं न कहीं डर भी लगता है कि कहीं किसी और के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर न हो जाए।

दोस्तों इसी समस्या को देखते हुए आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आप अपना अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर अपने बैंक अकाउंट का नाम, ब्रांच का नाम, ब्रांच का पता, अकाउंट होल्डर का नाम आदि जान सकते हैं। . बस एक क्लिक। करूंगा |

बैंक खाता संख्या से नाम कैसे पता करे?

किसी भी बैंक का बैंक खाता नंबर नाम पता चेक करने के लिए आपके पास में कई सारे विकल्प होते हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने बैंक की डिटेल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

यहां हमने कुछ ऐसे तरीकों की जानकारी दी है जिनका इस्तेमाल करके आप अकाउंट नंबर से नाम पता कर सकते हैं।

1. बैंक ग्राहक सेवा केंद्र: जिस बैंक में आपका खाता मौजूद है, उसके ग्राहक सेवा सहायता नंबर पर कॉल करके भी आप अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी बताकर अपने बैंक खाते का नाम और पता जान सकते हैं।

2. बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट: अधिकांश बैंक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से खाते में शेष राशि की जांच करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप यहां इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करके मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं। यहां से आप अपने बैंक अकाउंट नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. यूपीआई पेमेंट ऐप्स: अगर आप किसी यूपीआई पेमेंट एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं और जब आप ऐसे किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो आप वहां उस बैंक अकाउंट होल्डर का नाम देख सकते हैं।

4. बैंक की शाखा में जाएं कई बार खाताधारक की पासबुक गुम हो जाती है या किसी कारण से उसे अपना खाता नंबर याद नहीं रहता है तो वह उस शाखा में जा सकता है जहां उसका बैंक खाता मौजूद है.

वहां जाकर उसे अपने कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि का बैंक में सत्यापन कराना होगा।

इसके बाद शाखा खाताधारक के नाम और पते की जानकारी की पुष्टि करेगी और आपको एक नई पासबुक देगी जहां आपके खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी।


बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे ?

अब मैं आपको यहां बैंक खाता संख्या से नाम जानने की नवीनतम प्रक्रिया बताने जा रहा हूं, बाकी आप सभी को पता होगा कि आप अपनी निकटतम शाखा में जा सकते हैं, ग्राहक सेवा से बात कर सकते हैं या यूपीआई भुगतान आवेदन से पैसे भेजते समय, आप खाता फ़ोल्डर की जाँच कर सकते हैं।

 नाम पता कर सकते हैं। लेकिन अब मैं आपको प्रक्रिया बताऊंगा, इस प्रक्रिया का पालन करके आप बैंक खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक का नाम, IFSC कोड, MICR कोड, बैंक शाखा का पता आदि के बारे में भी जान सकेंगे।

इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

Bank Account Holder Name चेकर वेबसाइट खोलें ?

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट होल्डर नेम चेक कर वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया हुआ है. इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधा इस वेबसाइट पर आ सकते हैं.

बैंक अकाउंट से नाम चेक करें : यहां पर क्लिक करें.

Login with Google Account




Bank Account Owner name check करने के लिए आपको अपनी Email ID से Login करना होगा सबसे पहले तो उसके बाद आप बैंक ओनर का नाम चेक कर सकते है |

बैंक खाता संख्या दर्ज करें



वेबसाइट पर आते ही अब आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर डालना है।

बैंक शाखा IFSC कोड दर्ज करें



इसके बाद आपको अपना IFSC कोड डालना है, अगर आपको अपने ब्रांच का IFSC कोड नहीं पता है तो आप https://bankifsc.codefind.in/ पर सर्च करके अपने ब्रांच का नाम डालकर आसानी से पता कर सकते हैं।

IFSC कोड निकालने के बाद अब यहां मौजूद IFSC कोड बॉक्स में अपना IFSC कोड डालें।

Check Now बटन पर click करें ?



अकाउंट नंबर और IFSC कोड दोनों भरने के बाद अब आपको Check Now के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी, अगर प्रोसेसिंग नहीं हुई है तो आपको फिर से यह जानकारी दर्ज करनी होगी।

Paid A/c Holder Check :   If you want to check the real name of the bank account holder. Then click on the Paid button.



यदि आप इस बैंक खाता के मालिक का नाम चेक करना चाहते है तो आपको 4.39 Rupee का भुगतान करना होगा, उसके बाद फिर से चेक करेंगे तो आपको पेमेंट का आप्शन नहीं आयेगा और आपका बैंक खाता के मालिक का पूरा नाम बता देगा |

Awaiting QR Payment Confirmation




यहाँ पर आपको एक QR Code दिया जाता है, Payment करने के लिए है, यह पेमेंट आपसे Bank Account Owner का Name चेक करने के लिए लिया जाता है, क्योकि यह Paid सेवा है. यदि आप किसी बैंक के Apps से भी Bank Account Holder Name check करते है तब भी आपको 5 Rupees का भुगतान करना होता है सिर्फ नाम चेक करने के लिए उसी प्रकार यदि आप इस वेबसाइट से करते है तो आपको 4.39 रुपए देना होता है. 

जब आप आप QR Code को Scan करके अपने किसी Google Pay, Phone Pe, Paytm, Amazon Pay, Fino Pay etc. से भुगतान करने पर यह पेमेंट Auto Verify हो जायेगा और आपको Alert में Message देखने को मिल जाता है, इसके साथ ही जब आप पेमेंट Done कर दे और कुछ भी Proceed नहीं हो तो आप Pay Verify Button पर Click कर सकते है | 

जब आप एक बार पेमेंट कर देते है, और पेमेंट Verify बता देता है तो आप जब दुबारा Bank Account number and IFSC Code के साथ चेक करने पर आपको bank account owner name बता देता है |

बैंक खाता संख्या दर्ज करें



वेबसाइट पर आते ही अब आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर डालना है।

बैंक शाखा IFSC कोड दर्ज करें



इसके बाद आपको अपना IFSC कोड डालना है, अगर आपको अपने ब्रांच का IFSC कोड नहीं पता है तो आप https://bankifsc.codefind.in/ पर सर्च करके अपने ब्रांच का नाम डालकर आसानी से पता कर सकते हैं।

IFSC कोड निकालने के बाद अब यहां मौजूद IFSC कोड बॉक्स में अपना IFSC कोड डालें।

Check Now बटन पर click करें ?



अकाउंट नंबर और IFSC कोड दोनों भरने के बाद अब आपको Check Now के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी, अगर प्रोसेसिंग नहीं हुई है तो आपको फिर से यह जानकारी दर्ज करनी होगी।

खाते की सारी जानकारी आपके सामने है


Account Holder Details : इसके बाद पेज को नीचे की ओर स्क्रोल करें अब आपके अकाउंट की सभी जानकारी यहां पर देखने को मिल जाएगी जैसे कि :
  • Bank A/C Number
  • A/C Holder Name
  • Bank Name
  • IFSC Code
  • MICR Code
  • Bank Branch Address

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर एंटर करके आसानी से अपने बैंक की सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता चेक करने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप अपने बैंक अकाउंट नंबर के साथ नाम पता चेक करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित चीजें होना बहुत जरूरी है।

  • 1. बैंक खाता संख्या
  • 2. IFSC कोड
  • 3. एक स्मार्टफोन

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता कैसे चेक करें दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक जरूर दें आपका एक फीडबैक बहुत ही अच्छा है हमारे लिए बहुत कुछ। महत्वपूर्ण है।