Solution Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN
Solution Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN Error -
यदि आपको भी पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक दुसरे से लिंक करने पर Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN का एरर आ रहा है तो आप इस एरर को कैसे ठीक कर सकते है -
Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN. Please check the spelling and correctness for the entered Name and resubmit the request. In case the Aadhaar Name provided is correct then to Update your Name in PAN please contact NSDL at https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html or to update your Aadhaar card details please contact UIDAI at https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html
Solution Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN ?
यदि आपको पैन आधार लिंक करने या फिर पैन आधार स्टेटस चेक करने पर ऐसे एरर देखने को मिल रहा है तो इसका क्या समाधान है -
आज के इस आर्टिकल में यह जानने वाले है की यदि आपको यह वाल एरर आ रहा है तो आप इस समस्या को कैसे ठीक कर सकते है |
यदि हमारा पैन आधार एक बार में लिंक नहीं होता है तो क्या हमें दुबारा फिर से 1000 रुपए का भुगतान करना होगा या नहीं |
यदि आपका PAN Aadhar Link Request Reject होता है तो आपको दुबारा से Payment करने की जरुरत नहीं है, आपको पेमेंट केवल एक बार ही करना होगा, उसके बाद आप बिना के आधार पैन लिंक कर सकते है |
Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN का क्या मतलब है ?
इस एरर का मतलब है की आपका पैन आधार कार्ड पर जो नाम है वह दोनों जगह पर अलग अलग है, हो सकता है की आपके पैन कार्ड पर Surname नहीं हो और आपके आधार कार्ड पैर Surname mention हो, या आपका आधार पर पूरा सही नाम है, और पैन कार्ड पर आधा नाम मेंशन है, कारण कुछ भी हो सकता है |
सीधी सी बात यह है की आपके आधार कार्ड पर जो नाम है, और पैन कार्ड पर जो नाम है वह दोनों एक दुसरे से मैच नहीं हो रहा है |
कैसे पता करे की हमारा पैन कार्ड पर जो नाम है, वह आधार कार्ड से मैच हो रहा है या नहीं ?
सबसे पहले अपने हाथ में अपने पैन कार्ड को लीजिये, दुसरे हाथ में अपने आधार कार्ड को लीजिये, अब चेक कीजिये की जो नाम है दोनों जगह एक जैसा है या कुछ Spelling Mistakes है,
यदि दोनों जगह पैन और आधार पर नाम एक समान है, तो हो सकता है की आपके पास जो पैन कार्ड या आधार कार्ड है वह पुराना हो और अपने कुछ सुधार करवा लिया हो जिसके कारण ऑनलाइन नाम बदल गया हो, और आपके पास पुराना ही पैन या आधार मोजूद है, तो आपको ऑनलाइन चेक करना चाहिए की आपका नाम क्या है |
यह समस्या पैन आधार पर नाम एक समान नहीं होने पर ही आता है, तो आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन चेक कर लेना है , आपको Spelling Mistakes/ Name Mistakes देखने को मिल जायेगा |
यदि चेक करने पर दोनों जगह नाम एक समान है, फिर भी यह समस्या बनी रहती है तो हो सकता है की आपके नाम में कोई special characters mention हो, जिसके कारण भी यह PAN Aadhar Link Request को Accept नहीं कर रहा हो |
अतः इसके समाधान के लिए आपको 1961 Toll Free Number पर Call करना चाहिए |
PAN Card Me Kya Naam Hai Kaise Pata Kare ?
यदि आप चेक करना चाहते है की आपके पैन कार्ड पर क्या नाम है तो आप निचे दिए Step को Follow करे -
Step 1:- सबसे पहले आपको https://www.snptechnical.com/2022/02/how-to-check-pan-card-holder-name-more.html दिए गए लिंक पर क्लिक करना है|
Step 2:- आपको PAN Number से Naam Check करने का Button मिलेगा उसपे click करना है |
Step 3:- अपना PAN Number Enter करे |
Step 4:- Verify Button per click करे PAN Details Check करने के लिए |
Step 5:- आपके सामने उस पैन कार्ड धारक का नाम और पिता का नाम देखने को मिल जायेगा |
Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN क्या करे ?
Aadhaar Name provided does not match with the Name as per PAN इस समस्या को Solve करने के लिए आपको कुछ मेथड को फॉलो करना होगा -
Step 1:- सबसे पहले यह पता करे की आपका नाम किस में गलत है जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड |
Step 2:- यदि आपके पैन कार्ड में नाम गलत है तो आप पैन कार्ड में नाम सुधार करे, Name Proof के लिए आप Aadhar लगा सकते है |
Step 3:- यदि आपका पैन कार्ड सही है, लेकिन आधार कार्ड में नाम गलत है तो आप आधार कार्ड में सुधार करे, आप आधार कार्ड में सुधार ऑनलाइन https://uidai.gov.in/ से भी कर सकते है और आधार सेण्टर पर जाकर भी करवा सकते है |
Step 4:- जब दोनों आधार और पैन कार्ड में नाम एक समान हो जाए तब आपको दुबारा से पैन आधार लिंक Request submit करना है, आपका पैन आधार लिंक हो जायेगा बिना किसी समस्या के |
तो कुछ यह इसका समाधान है, आशा करते है की आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा, यदि कुछ रह गया है तो आप निचे कमेंट कर सकते है|
धन्यवाद
Post a Comment