PAN Card AO Code Search by PIN Code

 PAN Card AO Code Search by PIN Code - क्या आप भी अपने Area के PIN Code Number से अपने नया पैन कार्ड के हेतु AO Code Search करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

आज हम यह सीखने वाले है की हम अपने क्षेत्र के पिन कोड नंबर से PAN Card AO Code कैसे Search कर सकते है |

पिन कोड से AO Code Find करने के कई कारण हो सकते है, मुख्य कारण यह होता है, की हमारे City के नाम से AO Code Search नहीं हो पता है, ऐसे में हम PIN Code के द्वारा AO Code Find करना ज्यादा पसंद करते है |

जैसे आप आपने राज्य और शहर का नाम से पैन कार्ड के लिए AO Code Get कर सकते है वैसे ही आप ZIP Code से AO Code Search कर सकते है |

PAN Card AO Code Search by PIN Code

किसी भी पिन कोड से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए Area Code, AO Type, Range Code, AO Number पता करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

ao.codefind.in --

ऑनलाइन PIN Code से AO Number Search करने के लिए Google में ao code find यह Search करने पर आपको गूगल में पहले दुसरे नंबर पर आपको AO Code Find - Codefind.in देखें को मिल जायेगा |



https://ao.codefind.in/ यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके AO Code Find Website per Visit कर सकते है |


Find AO Code By PIN/Postal Code

जब आप AO Code Find Website per Visit करते है तो आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाता है|


अब आपको Right Side में Search Method में Find AO Code by PIN/Postal Code का Option आ रहा होगा, यह पर क्लिक करे |


Search AO Code By PIN Code

फिर आपके सामने 6 Digit PIN Code से AO Code Search करने के लिए Option आ जाता है |


यहाँ पर आपको Search AO Code By PIN Code Option Display हो जाता है, अब आपको निचे "Enter 6 Digit PIN Code" में अपने एरिया का जो भी पिन कोड है छः अंको का उसको दर्ज करे |


जैसे आप पिन कोड दर्ज कर एक बहार कही पर भी क्लिक करैत है तो आपके सामने AO Code सर्च होना शुरू हो जाता है |


AO Number Details




जैसे आप पिन कोड दर्ज करते है तो आपके सामने उस पिन कोड से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड आपके सामने नजर आ जाता है |

यहाँ पर आपको Area Code,  AO Type, Range Code AO Number देखने को मिल जाता है |


अब आप इनमे से कोई भी एक AO Code इस्तेमाल कर सकते है |


एओ टाइप डब्ल्यू या सी क्या है?

उदाहरण के लिए, APR आंध्र प्रदेश के लिए है। AO प्रकार: यह निर्धारण अधिकारी (AO) के प्रकार को दर्शाता है। यदि यह एओ टाइप सी कहता है, तो इसका मतलब है कि आप 'सर्कल' के अंतर्गत आते हैं, और एओ टाइप डब्ल्यू का मतलब (वार्ड) है। आम तौर पर अगर आपकी आय 10 लाख रुपये या इससे अधिक है तो आप इसके दायरे में आते हैं।

एरिया कोड क्या है?

किसी व्यक्ति या कंपनी की भौगोलिक स्थिति की पहचान करने के उद्देश्य से, उनके क्षेत्र को एक कोड दिया जाता है जिसे 3 अक्षरों का उपयोग करके दर्शाया जाता है।

रेंज टाइप क्या है?

पैन कार्ड होल्ड के वास्तविक पते के आधार पर, उन्हें एक रेंज टाइप असाइन किया जाता है जो उस वार्ड या सर्कल की पहचान करने में मदद करता है जिसमें वे रहते हैं।

एओ नंबर क्या है?

एओ संख्या एक संख्यात्मक मान है जिसे एनएसडीएल द्वारा भी प्रकाशित किया जाता है और यह एओ कोड का अंतिम भाग है।



FAQ - Frequently Asked Questions


क्या नया पैन कार्ड बनाने हेतु AO Number जरुरी है ?

हां, यदि आप एक नया पैन कार्ड हेतु आवेदन कर रहे है तो AO Code जरुरी है |



AO Code क्यों जरुरी होता है ?

जब आप पैन कार्ड को स्थाई रूप से बंद या पैन कार्ड से आधार कार्ड को Delink करते है, ऐसे कोई अन्य काम जो ऑनलाइन नहीं किया जा सकते है, वह काम आप अपने शहर के AO Office से करवा सकते है, AO Office ही को Income Tax Office भी बोल सकते है|



AO Code गलत हो गया है कोई समस्या होगा ?

यदि आपने नया पैन कार्ड फॉर्म भरते समय गलती से AO Number गलत दर्ज कर दिया है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन जो AO Code दर्ज किया है, वह सही होना चाहिए, जब उस AO Code को ऑनलाइन सर्च करे तो उसका रिकॉर्ड आना चाहिए वह Active रहना चाहिए |



गलत AO Code कैसे सही कर सकते है ?

यदि आपके पैन कार्ड गलत AO Code है तो आप उसको सही करने के लिए वहा जाना होगा जहा का आपने गलत AO Code इस्तेमाल किया था, https://ao.codefind.in/ उस AO Code की Details आप यहाँ से चेक कर सकते है, वही से आपका पैन कार्ड के साथ लिंक AO Code को Delete कर के जो आप नया AO Code देंगे वह Link कर देंगे |



Student के लिए कोई स्पेशल AO Code होता है ?

नहीं, यदि आप एक विद्यार्थी है तो आपके लिए कोई भी अलग से AO Number नहीं होता है |



Individual No Income AO Number कोनसा होता है ?

यदि आप एक व्यक्तिगत पैन कार्ड बना रहे है, और आपकी कोई भी इनकम नहीं है, तो आपके लिए कोई भी स्पेशल AO Code नहीं है |



AO Number कैसे सर्च करे ?

ऑनलाइन AO Code / Number Search करने के लिए आप https://ao.codefind.in/ यहाँ जा सकते है, यहाँ पर आप अपने शहर के नाम से, पिन कोड नंबर से, पैन कार्ड नंबर से AO Number Find कर सकते है ?